संवाददाता: साबिर अली
बगहा पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि विगत दिनों में मेरे द्वारा सभी थानों में वाहन चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग सभी थाना अंतर्गत किया जा रहा है। जिसमें बड़ी सफलता पुलिस प्रशासन को सोमवार को मिली है। रामनगर थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग के द्वारा धर्मवीर भारती प्रभारी डी०आ० यू ० के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। जिसमें स०अ०नि० रविशंकर कुमार रामनगर थाना एवं पुलिस बल के साथ त्रिवेणी नहर रोड पर मोतीपुर पुल के पास वाहन चेकिंग 7 मार्च को किया जा रहा था। उसी दौरान बिना नंबर की अपाची मोटरसाइकिल एक लड़का चला रहा था। पुलिस के द्वारा उसे रोकने का इशारा किया गया, परंतु वह तेजी से भागने की कोशिश किया।
पुलिस बल के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से 2 अपाची मोटरसाइकिल बरामद हुई, एक आधार कार्ड, श्रम कार्ड उसके साथ ही बिहार पुलिस एस आई का आई कार्ड, बिहार पुलिस का एक अन्य कार्ड बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक का नाम प्रकाश जायसवाल उर्फ सौरव जायसवाल पिता सुरेश जयसवाल जो मणिटोला थाना नौनहा निवासी है। जिसे रामनगर कांड संख्या 93/22 दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही इसके साथ सनलिप्त लोगों की भी तलाश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर एसपी ने बताया कि पिपरासी थाना अंतर्गत भी वाहन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा एवं पुलिस बल के साथ रात्रि विशेष वाहन चेकिंग 7 मार्च को विलोरवा टोला पीपी तटबंध के पास विशेष वाहन चेकिंग लगाया गया था । एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति बैठकर आ रहे थे।
पुलिस बल को देखकर वह भागने लगे तभी पुलिस के द्वारा पीछा कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। जिसके पास से दो अदद देशी एक नाली बंदूक , एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। दोनों गिरफ्तार लोगों का नाम रमेश सहनी पिता स्वर्गीय मंगनी सहनी, दूसरा वीरेंद्र सहनी स्वर्गीय वीचंडी सहनी को पिपरासी थाना कांड संख्या 16/ 22 आर्म्स एक्ट अंकित कर अब तक कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि दोनों ही में अनुसंधान किया जा रहा है और गिरफ्तार लोग लोगों के सहयोगियों पुलिस जांच में जुटी हुई है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।