संवाददाता: साबिर अल्ली
इंडो-नेपाल बॉर्डर से 47 वीं बटालियन के जवानों ने 44 लीटर शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार कर इनरवा थाना को सौंप दिया। 47 वीं बटालियन के इंस्पेक्टर राकेश मणिपाल ने बताया पिलर संख्या 419/15 के पास बुधवार की देर रात को गस्ती जारी था। गश्ती के दौरान जवानों ने देखा की तीन व्यक्ति नेपाल से भारत में कुछ संदिग्ध सामान लेकर आ रहे थे। जैसे ही भारत में प्रवेश किया, हनुमान मंदिर के समीप उसे रोक कर तलाशी शुरू कर दी गई। तलाशी के दौरान बोरा में छुपा कर रखे चूलाई शराब बरामद हुई। त्वरित जवानों ने कार्रवाई करते हुए तीनों कारोबारियों को धर दबोचा। पूछताछ में नेपाल के जानकी टोला निवासी देवचरण, शिकारपुर थाना क्षेत्र के सुखवनिया निवासी अमेरिका मुखिया एवं नेपाल के जमुनिया निवासी छेदन मुखिया के रूप में पहचान की गई। 44 लीटर शराब के साथ तीनों कारोबारियों को इनरवा पुलिस को सौंप दी गई। इनरवा थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि मद्य निषेध अधिनियम के तहत तीनों कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।