संवाददाता: साबिर अली
मैनाटांड़ प्रखंड/ के टोला चपरिया गांव की पैक्स अध्यक्ष शेषनाथ कुमार के घर एक बेटी का जन्म हुआ बेटी के जन्म होने के बाद घर में काफी खुशी का माहौल छाया रहा बहुत ऐसे लोग हैं जो बेटी के जन्म होने पर अपनी खुशी को जाहिर नहीं करते हैं लेकिन टोला चपरिया के पैक्स अध्यक्ष शेषनाथ कुमार ने यह साबित किया है कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है बस हमारे सोच में फर्क है अगर शेषनाथ कुमार जैसा सोच और समझ हमारे समाज के लोगों का भी हो जाए तो बेटा और बेटी का भेदभाव हमारे समाज से खत्म हो जाएगा इसी खुशी को लेकर शेषनाथ कुमार ने गुरुवार अपने पूरे फैमिली के साथ गाड़ी को फूल और माला से सजाकर हॉस्पिटल पहुंचे जोकि बहुत ऐसा कम ही मंजर देखने को मिलता है जो की पहली बेटी 2 साल की हो चुकी है श्रेया गुप्त उसके बाद पिता ने मां और बेटी को फूलों का माला पहना कर फीता काटा उसके बाद घर में प्रवेश किया