संवाददाता: साबिर अली
बेतिया:- मनुआपुल थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव के गरमजरूआ जमीन पर बने एक मकान पर दो दावेदार हैं एक इंदु देवी पति रामाशीष साह साकिन नौतन टोला दुबौलिया थाना नौतन और दुसरा चंदा देवी पति दरोगा साह साकिन भटवलिया वार्ड नम्बर -11 थाना मनुआपुल की रहने वालीं है दोनो का दावा अपना अपना है एक का कहना इंदु देवी का की हमारे पिता का जमीन है और हम दो बहन ही थे हमने बुढ़ापे में देख रेख किया तो पिता ने हमें दे दिया जिस कारण हमारा दावा बनता है और वही दुसरे दावे दार चंदा देवी का कहना है की हम इनके बहन के पति राम नारायण साह से खरिदे है जो उनके कब्जा में था और हमें दखल कब्जा दिया है जिसके बाद से हम यहां रह रहे हैं और पिछले कई वर्षों से हमने जिससे खरिदा है वह रहते आ रहे है
पहले पक्ष का कहना है की हमे पिता और मां का सेवा किया है इसलिए हमें पिता मां दोनों से प्राप्त है जिस पर पिता ने ही मकान बनवाया था उन्होंने जिवन के अंतिम समय में हमारे सेवा से संतुष्ट हो कर दिया है जैसा की इंदु देवी अपने बयान में कह रही है लेकिन इंके द्वारा एक नैन जुडिसीयल एसटाम्प पेपर पर लिखे गये हैं जिसमें बेचिनामा बनाया गया है जो दिनांक12/01/2009 अंकित है इसमें लेख्धारी (1) सर्युग साह वल्द स्व भगवान साह (2) सनकेशी देवी दोनों पुत्री इंदु देवी को बिक्री (क्रेता) किये है मात्र बिस हजार रुपए में इस कागजात में खाता, खेसरा नहीं है जो किसी भी भुमि का मुल आधार होता है जब की सभी भुमि के खाता खेसरा होता है चाहे भुमि लगान का हो या बेलगान जाने किसी भी प्रकार का जैसे गरमजरूआ, बेतिया राज, केसरे हिन्द ,पट्टा धारी,आदि प्रकार का सभी के खाता ,खेसरा होना अनिवार्य है इसके बिना भुमि के कागजात का आधार ही नहीं बनता कागजात के अनुसार चार धुर जमिन है इसमें थाना न०126 तौजी न० 951अंचल चनपटिया साढ़े आठ हाथ लग्गीही इसमें वर्णित के अनुसार लेखकारीगण दवा ईलाज में रूपये की जरूरत के लिए बिक्री किया है जिसमें गवाह कैलाश साह ,अम्बिका यादव है
वहीं चंदा देवी ने भी एक बेचिनामा नैन जुडिसीयल एसटाम्प पेपर दिखाया जो दिनांक 23/05/2020 के दिन का है जिसमें लेखकारी राम नारायण साह वल्द शिव वचन साह साकिन नोनेया बनकट थाना पहाड़पुर जिला पुर्वी चम्पारण ने चंदा देवी पति दरोगा साह साकिन गुरवलिया भटवलिया को लिखा है जो पचासी हजार रूपए राम नारायण साह ने लेकर बिक्री किया है जो भुमि तिन धुर तेरह धुरकी है जिसका खाता-04 खेसरा- 864 थाना 126 तौजी -97 है गवाह- राजन कुमार तिवारी, संतोष कुमार साह है किसी भी भुमि से संबंधित कागजात में खाता खेसरा होना अनिवार्य है वह मौजुद है इनका कहना है की इंदु देवी दो बहन हैं जो एक की मौत शादी के बाद एक लड़की होने के बाद कुछ वर्ष बाद बिमारी के कारण मुत्यु हो गया और उन्ही के पति हैं जिनसे हम खरिदे है
अब यहां एक बात है की पिता वह माता में उसके सभी संतानें का हिस्सा बराबर होता है यहां तक की सौतेले भाई बहन का भी जब की यहां दोनों सगी बहन हैं तो आखिर क्यों नहीं हो
आईये सुनते इंदु देवी का क्या कहना है
वहीं दुसरे पक्ष चंदा देवी का बयान अभी प्राप्त नहीं हुआ है जिसे उनका बयान नहीं लिखा गया है प्राप्त होने पर उसे भी प्राथमिकता से दिखाया जाएगा।