संवाददाता: साबिर अली
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर मैनाटांड़ न्यू लक्ष्मी ऑटोमोबाइल्स हीरो एजेंसी ने बिटिया के जन्म और सम्मान देने की खुशी का इजहार कर मिसाल कायम करने वाले पिता टोला चपरिया के पैक्स अध्य्क्ष शेषनाथ कुमार को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। हीरो एजेंसी के प्रोपराइटर रेखा कुमारी एवं मनोज कुमार ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को एक नई दिशा दी है। बिटिया के जन्म पर पिता द्वारा इतना सम्मान देखकर मैनाटांड़ वासियों को काफी हर्ष है। इस तरह की गाड़ी की सजावट एवं ग्रैंड वेलकम कभी किसी ने नहीं किया। साथी उस खुशनसीब बिटिया के पिता को बधाई देते हुए कहा की अपने पिता होने का अच्छा कर्तव्य निभाया। वही शेषनाथ कुमार ने बताया कि मैनाटांड़ हीरो एजेंसी के सम्मान समारोह का आयोजन देख एवं मुझे पुरस्कृत किए जाने पर मैं आप सभी को दिल से धन्यवाद करता हूं। मैं हमेश मैनाटांड़ हीरो एजेंसी के प्रोपराइटर द्वारा पीड़ित, असहाय एवं गरीब लोगों को मसीहा की तरह मदद करते देखा हूं। मौके पर आरती कुमारी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेश साह, जयप्रकाश साहू, भाजपा के उत्तरी मंडल के महामंत्री डॉ धनंजय कुमार त्रिपाठी, पुजा कुमारी, सलोनी कुमारी, भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पप्पू, किशोर कुमार, संतोष कुमार, अमित गिरी आदी लोग मौजूद रहें।