संवाददाता: साबिर अली
बगहा में बुधवार को ड्यूटी पर तैनात एक वन कर्मी पर भालू ने हमला बोल दिया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घटना VTR के हरनाटांड़ वन क्षेत्र अंतर्गत नौरंगिया दोन का है। वनकर्मी की पहचान गोबरहिया थाना क्षेत्र के गर्दी दोन निवासी सुरेश महतो (35) के रूप में कई गई है। यह हरनाटांड़ वन क्षेत्र के नौरंगिया वन परिसर में पेट्रोलिंग पार्टी के रूप में कार्यरत है। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए पीएचसी हरनाटांड़ में भर्ती कराया गया है।
हरनाटांड़ वन क्षेत्र के वनपाल श्रवण कुमार सोरेन ने बताया कि - पीपी सुरेश महतो नौरंगिया दोन परिसर के भुट्टी खोला व शक्ति नाला के इंडो - नेपाल बॉर्डर 61 नम्बर पिलर के पास एपीसी में ड्यूटी पर तैनात था। सात सदस्यीय टीम के साथ ट्रांजेक्ट लाइन का सर्वे कर रहा था। इसी क्रम में अपने दो बच्चों के साथ विचरण कर रही मादा भालू ने लाइन में आगे चल रहे पीपी सुरेश महतो पर अचानक हमला बोल दिया। इसमें वो बुरी तरह घायल हो गया। हालांकि इस दौरान साथी वनकर्मियों की मदद से उन्हें बचाया गया।
PHC पहुंचाने में लगे 9 घंटे
वनकर्मी मुख्य वन पथ से करीब 15 किमी से भी अधिक दूरी पर घने जंगल के भीतर ड्यूटी में थें। इसकी वजह से घायल को गाड़ी तक लाने में आठ घंटे लग गए। इस दौरान जंगल में रास्ता पतला होने की वजह से करीब तीन घंटे तक तो घायल अवस्था में सुरेश पैदल ही चला। लेकिन जब खून काफी बह गया और हिम्मत जवाब दे गया तो साथी वनकर्मियों ने उसे कपड़े व लकड़ी का स्ट्रेचर बनाकर वन पथ तक लाया गया। तब जाकर गाड़ी में बिठाकर उसे करीब साढ़े नौ घंटे के बाद पीएचसी हरनाटांड़ में भर्ती कराया गया।
इलाज कर रहे डॉक्टर इरशाद आलम और डॉ. राजेन्द्र काजी ने घायल का प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया है। इस दौरान चिकित्सकों ने बताया कि वनकर्मी को बाएं हाथ में गहरा जख्म है, जबकि सिर पर दाएं भाग में गहरा जख्म है। खून काफी गिर गया है। ऐसे में उसे तत्काल बेहतर उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है।