संवाददाता: साबिर अली
अरविंद नाथ तिवारी बेतिया। सरकार के निदेश के आलोक में विशेष न्यायालय के माध्यम से उत्पाद अभियोगों का त्वरित गति से निष्पादन कराया जाना है। विशेष न्यायालय के निर्माण हेतु बेतिया अंचल के उज्जैन टोला में 09.74 डिसमिल भूमि को चिन्हित कर लिया गया है तथा भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के उपरांत विशेष न्यायालय का निर्माण प्रस्तावित भूमि पर कराया जायेगा। इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम, राज्य सरकार की अतिमहत्त्वाकांक्षी योजना है। उच्चस्तर से लगातार प्राप्त हो रहे निदेशों के आलोक में पुलिस एवं उत्पाद विभाग के द्वारा निरंतर छापेमारी किया जा रहा है तथा शराब का कारोबार करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी, शराब के धंधे में संलग्न वाहन आदि की जब्ती भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि लगातार छापेमारी अभियान चलाने के फलस्वरूप वादों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। इन वादों के संचालनार्थ पश्चिम चम्पारण जिले में दो विशेष न्यायालय भी अधिष्ठापित हैं। साथ ही विशेष लोक अभियोजक (उत्पाद) भी नियुक्त हैं।
उत्पाद से सम्बंधित मामलों के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त हैं, जो निरंतर सरकार की ओर से पक्ष रख रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि उज्जैन टोला में विशेष न्यायालय का निर्माण हो जाने के उपरांत उत्पाद अभियोगों का त्वरित गति से निष्पादन हो सकेगा। यह कार्य बेहद अहम है, इसका कार्यान्वयन तत्परतापूर्वक किया जाय।इस अवसर पर अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।