संवाददाता: साबिर अली
बगहा नगर के सभी 34 वार्डो के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा ने दिया। जिसके आलोक में संयुक्त रुप से बगहा दो के प्रखंड विकास पदाधिकारी जयराम चौरसिया व अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव के द्वारा अपने क्षेत्र के 14 वार्डों में भौतिक सत्यापन किया गया। बीडीओ जयराम चौरसिया ने बताया कि 14 वार्डों में आगामी होने वाले नगर परिषद चुनाव के लिए कुल 40 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसका भौतिक सत्यापन किया गया। सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जिनमें बिजली, पानी, रैंप आदि की सुविधा है या नहीं इसको लेकर सत्यापन किया गया। इसके साथ ही कुछ मतदान केंद्र क्षतिग्रस्त हैं जहां मरम्मत की जरूरत है उसे भी सूचीबद्ध कर लिया गया है। उन मतदान केंद्रों के बीएलओ से भी सूची मांगी जाएगी। उसके आधार पर उन मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं आगामी होने वाले चुनाव से पहले व्यवस्था कर दी जाएगी। जिसको लेकर सभी मतदान केंद्रों पर भौतिक सत्यापन किया गया। विभिन्न कर्मियों से भी मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी प्रखंड में जमा करने का निर्देश बीडीओ द्वारा मांगा गया। इस दौरान मौके पर मौजूद शिक्षको में संजीव कुमार सुमन, राजू शर्मा , सुजीत कुमार आदि मौजूद थे।