संवाददाता: साबिर अली
19 जुलाई।पश्चिम चंपारण के शिकारपुर पुलिस ने केसरिया गांव में छापेमारी कर हथियार के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान केसरिया गांव नुरहोदा मिया के रूप में की गई है।
पुलिस ने उसके घर से एक रायफल दो जिंदा कारतूस भी बरामदगी की है। पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि केसरिया के नुरहोदा मिया के घर में हथियर छुपा कर रखा है। सुचना पर एक टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान आरोपित के बिछावन के नीचे से रायफल व जिंदा कारतृस की बरामदगी की गयी है।
आरोपित के विरूद्ध पूर्व में दलित उत्पीड़न का मामला भी दर्ज है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।