संवाददाता: साबिर अल्ली
बगहा, 19 जुलाई।डी.एम एकेडमी इंटर विद्यालय बगहा एक में मंगलवार को 25वीं बिहार बटालियन एनसीसी मोतिहारी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रवीण देव एवं लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश शर्मा के द्वारा बगहा के 50 छात्रों का चयन एनसीसी में किया गया। चयनित छात्रों का पहले शारीरिक एवं मानसिक जांच की गई। उसके बाद जांच में सफल अभ्यर्थियों को चयनित कर उनका एनसीसी में नामांकन एनसीसी के आए हुए पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
चयनित छात्रों में गर्व और खुशी का माहौल रहा। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रवीण देव ने एनसीसी के कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा की आज राष्ट्र को एक दिशा देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश को युवाओं की आवश्यकता है। एनसीसी के माध्यम से आप सभी भविष्य में भारतीय सेना के विभिन्न कैडरों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही एनसीसी प्रमाण पत्र होने पर शैक्षिक जगत में भी आप ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं। कर्नल प्रवीण देव ने एनसीसी के बारे में छात्रों को बताया। लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश शर्मा ने नए एनसीसी कैडेट्स को एकता और अनुशासन में रहने तथा उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी।
एनसीसी ऑफिसर देवी दत्त मालवीय ने नए बच्चों को एनसीसी के नियम में रहते हुए उसके उद्देश्य पर कार्य करने के बारे में बताया। उपस्थित पदाधिकारी और शिक्षकों ने सभी 50 चयनित छात्रों को बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सुभाष प्रसाद, 25वी बिहार बटालियन एनसीसी मोतिहारी से पदाधिकारी जेसीओ,बीएचएम, राइफलमैन कन्हैया कुमार, कार्यालय लिपिक लालबाबू राय , सहित विद्यालय सभी शिक्षक एवं कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।