अमरुल आलम खान की खास रिपोर्ट
सुगौली,पू.च: स्थानीय पुलिस ने पूर्व व नये मारपीट के मामले में पजिअरवां से चार लोगो को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार लोगो मे (1) मोहम्मद शहजाद पिता हनीफ मियां (2)हनीफ मियां पिता खैराती मियां कांड संख्या 338/22 दिनांक 19-07-22 धारा 341,323,324,354,379,504,505,34 भा०द०वि० (3)नेयाज अहमद पिता स्वर्गीय खैराती मियां (4)नजीबुल हंक पिता नेयाज अहमद है।जो कांड संख्या 349/22 दिनांक19-07-22 धारा-341,323,324,325,307,354,379,504,506,34 भा०द०वि० सभी आरोपी पजिअरवां निवासी है।पुलिस द्वारा धापेमारी कर धर दबोचा गया।इस बाबत मामले को लेकर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि इनलोगो पर पूर्व से मारपीट का मामला दर्ज है।इधर फिर से दोनो पक्षों ने मारपीट किया है।जिसको लेकर फिर नये मामला दर्ज हुआ है।इसके आरोप में सभी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।