अमरुल आलम खान की खास रिपोर्ट
सुगौली,पू.च: स्थानीय रेलवे स्टेशन में खड़ी गाड़ी एक्सप्रेस का कोच नंबर S4 में एक व्यक्ति के द्वारा अपने आप को सीबीआई बताकर टीटीई से झगड़ा करने के उपरांत पुलिस के साथ भी मारपीट करने के लगा। जिसके बाद घटना की सूचना रेल पुलिस को मिली। सूचना पर रेल पुलिस पहुंच मामले की पूरी जानकारी ली और उसकी पूरी तहकीकात की।जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।जिसका पहचान झारखंड राज्य के जमशेदपुर जिला के पूर्वी सिंहभूमि के आदर्श नगर निवासी वर्तमान पता ढाका थाना के विसरैया का शत्रुघन कुमार के रूप में कि गई है।रेल पुलिस ने उसके विरूद्ध रेल थाना सगौली कांड संख्या 40/ 22 दिनांक 20•07•22 धारा 341/ 323/ 419 /420 /353 /506 भा0द0वि0 के अंतर्गत कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।मामले की पुष्टि रेल थानाध्यक्ष विवेकानन्द प्रसाद ने की।