अमरुल आलम खान की खास रिपोर्ट
सुगौली,पू.च: थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के समीप एक महिला से बदमाशो ने तीन लाख 70 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार नप के वार्ड नं0 6 सिसवनिया निवासी शाहनाज बेगम सुगौली बाजार स्थित स्टेट बैंक से बुधवार को तीन लाख 70 हजार रुपया निकाली और टेम्पू पकड़कर अपने घर आ रही थी।टेम्पू से जैसे ही महिला नीचे उतरी पूर्व से पीछा कर रहे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने महिला को धक्का देकर रुपया से भरा थैला लेकर भाग निकले।महिला सड़क पर माथा पकड़कर रोने लगी। बताया जाता है कि बदमाश बैंक से ही महिला का पीछा कर रहा था।पैसा छिनने के बाद सीधे बंगरा गुमटी की ओर भाग निकले।घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली।पुलिस बैंक में पहुंच सीसीटीवी खंगाल रही है।थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है।पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।बदमाशो की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।