अमरुल आलम खान की खास रिपोर्ट
सुगौली,पू.च: रिमझिम बारिश के बाद गर्मी से लोगो को मिली राहत,कई जगह हुई बारिश,मौसम में घुली ठंडक बुधवार की दोपहर तीन से साढ़े तीन बजे के बीच करीब आधा घंटे तक झमाझम बरसात हुई।इस बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई।क्षेत्रमें पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी के बाद बारिश ने आमजन को राहत पहुंचाई है। बारिश के बाद दिन व मौसम सुहावना बना गया।बुधवार अहले सुबह से मौसम गर्म था।लेकिन सूर्योदय के साथ ही गर्मी बढ़ी लेकिन दोपहर होते होते घनघोर घटाओं ने घेर लिया तथा बारिश होने लगी। जिससे आमजन को गर्मी से काफी राहत मिली है।बारिश होने के कारण पंचायत शुकुल पाकड़ जनता चौक से करमवां के मुख्य रोड पर बारिश का पानी जमा हो गया जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाईवे पर बारिश के बुंदों से रोड सिर्फ गिली हुई। वाहन चालकों को कुछ राहत महसूस हुई।हल्की बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा।मौसम में आए बदलाव के बाद लोग खेतों की ओर जाते नजर आए तथा अपनी बोई हुई फसल की ओर निकल पडे।इससे क्षेत्र में लोगों को तेज एवं उमस भरी गर्मी से राहत मिली एवं मौसम में ठंडक घुलने से मौसम खुशगवार हो गया।वही किसान श्यामलाल कुमार,मोहम्मद मंसुर ,परवेज आलम,मोहम्मद दिलशाद आलम, प्रभु राम,मसौद आलम ने बताया कि भरी उमस गर्मी से पल भर की हुई बारिश से कुछ पल के लिए तो आराम हुआ है साथ साथ हमलोगो की फसलो मे इस बारिश से थोडी जान आ गई है।आगे उपर वाले की महिमा,वही बादल घनघोर छाऐ हुए रहे।