संवाददाता: साबिर अली
रामनगर के हरिनगर शुगर मिल में काम कर रहे एक मजदूर की दीवार से गिरकर मौत हो गई। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। मौत के बाद चीनी मिल में सन्नाटा छा गया। इधर इस घटना की सूचना देर शाम परिजनों को मिली। मृतक की पहचान रामनगर के वार्ड नंबर 20 बेलागोला निवासी लालबाबू राम (40) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि लालबाबू की मरने की सूचना रात 9 बजे मिली। जिसके बाद चीनी मिल पहुंचे तो वहां लाल बाबू को मृत पाया। लाल बाबू के मौत की सूचना पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वही पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही है। रामनगर थानाप्रभारी अनंत राम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पत्नी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा। बतादें लालबाबू हरिनगर शुगर मिल में राजमिस्त्री का काम किया करता था। गुरुवार की सुबह चीनी मिल में काम करने गया था। बताया जा रहा है कि वायलर की मरम्मत करने के समय बायलर की दीवार गिर गई। इस दरमियान लाल बाबू के गर्दन पर चोट लगी और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बतातें चलें कि
लालबाबू की शादी 20 साल पहले हुई थी। शादी के 20 वर्ष बाद भी लाल बाबू को संतान प्राप्ति नहीं हुई थी। वही लाल बाबू के माता-पिता भी इस दुनिया में नहीं है। पति पत्नी अकेले रहते थे।