अमरुल आलम खान की खास रिपोर्ट
सुगौली,पू.च: प्रखंड सुगौली अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालयों एवं राजकीय मध्य विद्यालय में वर्ग 1 से 5 तक तथा वर्ग 6 से 8 विषयवार चयनित नवनियुक्त अभ्यार्थियों का नियुक्ति पत्र मंगल सेमिनरी + 2 विद्यालय मोतिहारी के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन सुगौली वीडीओ तेज प्रताप त्यागी के द्वारा वितरण किया गया। वर्ग 1 से 5 शिक्षक अभ्यर्थि अमरेंद्र सिंह, रंजन कुमार शर्मा,दीपक कुमार पटेल, नीतू रवि शंकर पांडे,अभय कुमार,जितेंद्र कुमार,बृज नंदन कुमार,अमेरिका साह, धनंजय कुमार शर्मा। वर्ग 6 से 8 विषयवार शिक्षक अभ्यर्थि सामाजिक विज्ञान के लिए खुशबू कुमारी,दीपा कुमारी,रिंकी कुमारी,मधु कुमारी,हिंदी विषय के लिए दीपमाला,अंजू कुमारी, लालबाबू शर्मा,अंग्रेजी विषय के लिए अनुप्रिया,पप्पू कुमार,नंदकिशोर पडीत, निर्मल कुमार राम कुल 20 नवनियुक्त शिक्षकों को प्रखंड के विभिन्न मध्य विद्यालयों में पद स्थापित करते हुए नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र वितरण में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामविनय यादव, प्रखंड शिक्षक नियोजन कोषांग प्रभारी योगेंद्र प्रसाद व अन्य शिक्षक नागेन्द्र शर्मा,अमरेंद्र ठाकुर, त्रिदीप प्रसाद गुप्ता, पन्नालाल काजी भरत कुमार आदि उपस्थित थे।