संवाददाता: साबिर अली
65 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया शिविर बगहा के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के आयोजन सन फ्लावर चिल्ड्रेन एकेडमी के स्कूली बच्चों के बीच किया गया जिसमें तिरंगा झंडा के महत्व विषयक निबंध खेल परतीयोग्यता का आयोजन किया गया
उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया । गौरतलब हो कि देश मे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत देश के समस्त नागरिकों से यह अनुरोध किया गया है की वो भारतीय झण्डा संहिता 2002 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपने अपने घरों, सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों, स्कूलों-कॉलेजों इत्यादि जगहों पर झंडोत्तोलन करें।
इसी क्रम मे 65वी वाहिनी के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत दिनांक 22/07/2022 को 65वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के प्रांगण मे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत वॉली बॉल मैच का आयोजन स्थानीय युवकों के बीच किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत वाहिनी के समस्त संदीक्षा सदस्यों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे मे जागरूकता के लिए एक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमे वाहिनी के समस्त संदीक्षा सदस्यों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर लक्ष्मी खत्री, अध्यक्षा, जनी शक्ति फ़ाउंडेशन उपस्थित रहीं । कार्यक्रम मे सौरभ कुमार उप कमांडेंट 65वी वाहिनी ने सभी सदस्यों को उक्त कार्यक्रम के बारे मे अवगत कराया तथा आगामी होने वाले अन्य कार्यक्रमों को विस्तार से बताया ।
वाहिनी मुख्यालय मे ही सभी संदीक्षा सदस्यों तथा मुख्य अतिथि के द्वारा पौधरोपन कार्यक्रम भी किया गया जिसमे कुल 60 पौधे लगाए गए । कार्यक्रम मे सौरभ कुमार, उप कमांडेंट, 65वी वाहिनी, प्रेमलता चानू, उपाध्यक्षा,संदीक्षा 65वी वाहिनी, प्रिया गुप्ता, सचिव, संदीक्षा 65वी वाहिनी, लक्ष्मी खत्री, अध्यक्षा, जनी शक्ति फ़ाउंडेशन, तथा समस्त संदीक्षा सदस्य उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम आर बी सिंह उप कमांडेंट/ कार्यवाहक कमांडेंट के नेतृत्व मे तथा मार्गदर्शन मे किया जा रहा है जिसमे सभी को इस कार्यक्रम मे सम्मिलित होने के लिए आह्वान किया गया ।
भावेश धनवंत सहायक कमांडेंट 65वी वाहिनी के द्वारा सन फ्लावर चिल्ड्रेन एकेडमी के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया की इस प्रकार के कार्यक्रम से देश की एकता अखंडता को और बल मिलेगा साथ ही एक साथ काम करने की प्रेरणा भी मिलेगी । उन्होने बताया कि जिन बच्चों के द्वारा प्रतियोगिता मे भाग लिया गया उनमे विजेता प्रतिभागी को स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत भी किया जाएगा । आर बी सिंह उप कमांडेंट/ कार्यवाहक कमांडेंट 65वी वाहिनी, भावेश धनवंत, सहायक कमांडेंट, 65वी वाहिनी, निपु पाठक नैतिक जागरण मंच के अध्यक्ष सह प्रधानाध्यापक सन फ्लावर चिल्ड्रेन एकेडमी, स्कूली बच्चे तथा बल कर्मी शामिल रहे।