संवाददाता: साबिर अली
शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान में था कि गुप्त सूचना मिली की पुरानी बाजार प्रकाश नगर और विभिन्न -विभिन्न जगहों पर बिदेसी शराब का सप्लाई कर रहा है अगर त्वरित कार्रवाई की जाए तो सप्लायर रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है
भागने का प्रयास कर रहा था ।
पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ कर जब उसके मोटरसाइकिल की डिक्की की जांच की गई तो डिक्की मे 19 अदद 8PM फ्रूटी टेट्रा व्हिस्की मात्रा 180 M l प्रति बरामद हुई पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम मुन्ना खां उम्र 24 वर्ष पिता मुख्तार खां साकिन नरकटियागंज नगर परिषद चीनी मिल रोड बतलाया गया ।
पकड़े गये शराब की कुल मात्रा 3 लीटर 60 मिलीमीटर है गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक रीयलमी कम्पनी का एनवायड़ और एक कीपैड लावा कम्पनी मोबाइल के साथ 5690 रुपया और एच एफ डिलस्क मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 22 Y 5766 बरामद कर शिकारपुर थाना लाया गया ।
थानाध्यक्ष के संज्ञान मे आते ही कांड संख्या 595/22 भादवि 30A के तहत प्राथमिकी अंकित कर अनुसंधान की जिम्मेदारी पुलिस अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार मांझी को सुपुर्द किए अनुसंधानकर्ता द्वारा आवश्यक कागजी कार्रवाई के उपरांत न्यायालय मे उपस्थापना हेतु भेजा गया उक्त जानकारी शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार द्वारा दी गई