अमरुल आलम खान की खास बात
सुगौली,पू.च: थाना क्षेत्र के अमीर खाँ टोला के समीप पलटी टैंकर को निकालने के लिए दिल्ली काठमांडू मुख्य पथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 28 ए सुबह नौ बजे से जाम कर गैस टैकर निकलवाने का काम शुरू किया गया है जो शाम 5.00 बजे तक मालवाहक व सवारी गाडी,वही छोटी गाड़ी किसी तरह से आ जा रहे थे।बडी गाडियां जाम फसे हुए थे।सवारी गाडी मे बैठे यात्री परेशान होकर पैदल दो किलो मीटर दूर पहुचकर सवारी पकड़ अपने गन्तब्य तक जा रहे थे।मालूम हो कि छपवा रक्सौल मुख्य मार्ग के अमीर खां टोला के समीप गुरुवार की सुबह में राजमार्ग के किनारे गड्ढे में गैस टैंकर पलट गई थी,जिसमें टैंकर के चालक की मौत हो गई थी।यह गैस टैंकर आईओसीएल बरौनी से गैस लोडकर नेपाल जा रहा।जो घटना गुरुवार की है।वही शनिवार को अहले सुबह से चार क्रेन,चार अग्निशामक दो जेसीबी के माध्यम से निकालने के लिए भारी मशकत करती रही पुलिस।इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन दिन पूर्व यह टैंकर पलटी मार दी थी तब से सुरक्षा के लिए पुलिस कैम्प कर रही है।साथ ही यहां पर चार अग्निशामक दस्ता को लगाया गया है।इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि अग्निशामक अधिकारी व पुलिस,स्थानीय थाना सशस्त्र पुलिस बल के जवान,I.O.C.L के अधिकारी के द्वारा पुरी चौकसी के साथ गैस टैंकर को निकाला जा रहा।इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस बल के जवान को घटना स्थल पर 24 घंटे तैनात की गई थी।जिससे किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो जाए।और टैंकर सुरक्षित रहे।उन्होंने कहा कि आस पास के सभी लोगो को टैंकर से काफी दूर रहने की हिदायत दी गई है।वही सुरक्षा के बीच टैंकर निकालने के क्रम मे घंटो छपवा रक्सौल जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग बांधित रहा।आगे पुलिस की टीम कारवाई मे जुट गई है।वही गैस से भरा टैंकर पलटने के कारण गुरूवार के अहले सुबह से छपवां रक्सौल मुख्य मार्ग पर बडी छोटी गाडिय़ों की लंबी कत्तार लग हुई थी।