संवाददाता: साबिर अली
नरकटियागंज ,20 जुलाई।पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज प्रखंड के कुल 27 पंचायतों में जिला से गठित टीम ने बुधवार को सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की जांच की है। इस कड़ी में प्रखंड के पुरैनिया हरसरी पंचायत में नौतन के अंचलाधिकारी भाष्कर ने पुरैनिया गांव वार्ड 9 में नल जल योजना की जांच की। यहां लाभुकों ने जांच अधिकारी को बताया कि नल जल योजना से कोई फायदा नहीं है। ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिलता है। वहीं वार्ड 10 में अधूरा नाली देखकर अधिकारी भड़के। यहां पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसके बाद अधिकारी ने पंचायत के हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया।
हालांकि सेंटर बंद होने पर इसकी जांच नहीं की जा सकी। इसके बाद उन्होंने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का जायजा लिया। जहां कक्षा तीन के बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा। एचएम केशव तिवारी से सभी शिक्षकों की उपस्थित और बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली। जांच अधिकारी ने बताया कि मनरेगा योजना से बनाये गए पशु शेड में अनियमितता मिली है। शेड पशु के लिए उपयोग होता नहीं दिखा। इधर राजपुर तुमकड़िया पंचायत में नौतन बीडीओ निभा कुमारी के जांच में वार्ड 2 तुमकड़िया गांव में स्थापित नल जल योजना के टॉवर समीप बोर्ड नहीं मिला।
इसके बाद वार्ड 1 में भी नल जल के स्ट्रक्चर भवन में बोझा रखा मिला। फिर बीडीओ ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुमकड़िया का निरीक्षण किया। यहां विद्यालय भवन का छत जर्जर मिला। जिस पर अधिकारी ने एचएम राजन कुमार को मरम्मति कराने का निर्देश दिया।दूसरी ओर भेड़िहरवा पंचायत में बगहा-दो के बीडीओ जयराम चौरसिया ने विभिन्न योजनाओं की जांच की। इस दौरान मुखिया अभिजीत कुमार उर्फ सन्नी दुबे समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे।