संवाददाता: साबिर अली
नरकटियागंज , 20 जुलाई। नरकटियागंज - रामनगर मुख्य पथ में स्थित मंझरिया पेट्रोल पंप के समीप एक टेम्पू पर लदा भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया गया है। पुलिस ने टेम्पू चालक समेत एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान मंगरहरी गांव निवासी श्याम सुंदर पटेल के रूप में की गयी है। वही टेम्पू चालक तौलाहा गांव निवासी अजीत कुमार है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली की रामनगर से भारी मात्रा में शराब की खेप नरकटियागंज लायी जा रही थी।
सूचना पर एएसआई पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन क छापेमारी की गयी। छोपमारी के दौरान मंझारिया पेट्राले पंप के समीप उक्त टेम्पू को पकड़ा गया। टेम्पू से छह कार्टन में रखे 408 पीस 8 पीएम टेट्रा पैक शराब व 59 किंगफिशर बीयर बरामद की गयी। मौके से टेम्पू चालक को गिरफ्तार करते हुए साथ आ रहे एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार धंधेबाज ने खुलासा किया है कि वह बगहा से शराब की खेप लेकर रामनगर पहुंचा। रामनगर से उसने टेम्पू पर शराब की खेप लेकर नरकटियागंज चीनी मिल गेट आ रहा था।
चीनी मिल गेट पर ही उक्त शराब की सप्लाई करनी है। उन्होंने बताया कि पुछताछ में उसने अन्य धंधेबाजों के नामों का खुलासा किया है। हालांकि थानाध्यक्ष ने अनुंसधान प्रभावित होने का हवाला देकर धंधेबाजों के नामो का खुलासा करने से परहेज करते हुए बताया कि शीघ्र ही इस धंधे में शामिल धंधेबाजों को गिरफ्तार किया जाएगा।