संवाददाता: साबिर अली
बगहा नगर परिषद के नवागत कार्यपालक पदाधिकारी कामलेश कुमार के निर्देशन में विनोद कुमार सिंह नगर मिशन प्रबंधक के नेतृत्व में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाए जाने हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।इस जागरूकता रैली का आयोजन पुराना कार्यालय नगर परिषद बगहा बाजार में किया गया।कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर पुराना कार्यालय नगर परिषद बगहा से बगहा बाजार के लिए रवाना किया गया।जागरूकता रैली द्वारा पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने एवं प्लास्टिक का उपयोग बंद किए जाने का संदेश देते हुए पुरानीबाजार,हनुमानगढ़ी,हनुमानगढ़ी से गुदरी बाजार होते हुए मेन मार्केट बगहा,मेन मार्केट बगहा से हॉस्पिटल रोड तक किया गया।उक्त रैली में समूह की महिलाओं के साथ साथ कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार के द्वारा पदयात्रा कर के बगहा बाजार के आम जन मानस को पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाले नुकसान एवं प्लास्टिक प्रयोग को बंद किए जाने का संदेश दिया गया।जागरूकता रैली मे मीडिया से मुखातिब होते हुए कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाए जाने की अपील की।जागरूकता रैली मे सिंगल यूज प्लास्टिक से संबंधित फ्लेक्स बैनर,स्लोगन एवं मायकिंग के माध्यम से बगहा बाजार के आम जनमानस को इस अभियान में सहयोग कर इस कड़ी का हिस्सा बनने का संदेश दिया गया।उक्त रैली मे नगर मिशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह,शिप्रा कुंडू,सामुदायिक संगठन प्रियंका दिवेदी,स्थापना प्रभारी राकेश रोशन,कनीय अभियंता प्रदीप कुमार,लेखाकार विपिन कुमार,रुपेश कुमार,आशीष कुमार,कंप्यूटर ऑपरेटर सद्दाम,समीर,अमीन अभय कुमार श्रीवास्तव,सामुदायिक संसाधन व्यक्ति किरन,नीतू,रीता रिंकी कुमारी,शोभा,गुड़िया,बेबी सुनीता कुमारी,ममता,रूबी,सुधा एवं सुनीता देवी उपस्थित रही।