संवाददाता: साबिर अली
बेतिया पुलिस ने बहुत बड़े साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से डेढ़ लाख रूपया नगद, भारी मात्रा में एटीएम कार्ड एवं दर्जनों मोबाइल भी बरामद किया है।
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि साइबर अपराध का एक सदस्य बड़े पैमाने पर साइबर क्राइम एवं एटीएम फराॅड करने आ रहा है। उन्होंने सूचना के आलोक में प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पकड़ी चौक के पास छापामारी कर मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया वार्ड नम्बर 13 निवासी मो. कलिमुल्लाह पिता मुमताज अंसारी को डेढ़ लाख नगद रूपया के साथ धर दबोचा गया है। पुलिस ने उसके पास से विभिन्न बैंकों के 26 एटीएम कार्ड, 12 पीस एंड्रायड मोबाइल एवं 6 सिम के अलावे कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधी ने अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में कई साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। इस संबंध में पुलिस ने मझौलिया थाना में प्रा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
गठित टीम ने मझौलिया के प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक साह, तकनीकी शाखा के प्रभारी राजीव कुमार रजक, दुष्यंत कुमार, बाल्मिकी कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राजीव कुमार एवं राजीव रंजन के अलावे कई पुलिस कर्मी शामिल थे।