संवाददाता: साबिर अली
एसएसबी 21वीं बटालियन ने बगहा स्थित कैम्प से साइकिल 45 किलोमीटर का रैली कर लोगों को हर घर तिरंगा फहराने का जागरूकता सन्देश दिया । इस रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए। बतातें चलें कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर झंडा फहराने के लिए देश दृढ़संकल्प है । हम आज़ादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं । इस अवसर पर एसएसबी के जवानों ने बगहा स्थित मंगलपुर एसएसबी कैम्प से वाल्मीकिनगर स्थित त्रिवेणी संगम कौलेश्वर तक साइकिल रैली की। बतादें की बगहा से चलकर वाल्मीकिनगर गंडक बराज एसएसबी बी कंपनी होते हुए नारायणी गंडक के तट पर स्थित कौलेश्वर त्रिवेणी संगम स्थल पर समापन हुआ । बतादें की साइकिल रैली जब वाल्मीकिनगर क्षेत्र में पहुंची तो सड़क के दोनों तरफ हाथों में तिरंगा लिए भारत की जय घोष से जवानों का स्वागत किया ।