संवाददाता: साबिर अली
बगहा, 4अगस्त।पश्चिम चंपारण के रामनगर निरीक्षण भवन के परिसर में 26 वर्ष पहले जिला प्रशासन ने छ: दुकान को छ:आवंटित के बीच आवंटित किया था, उनलोगों ने निर्धारित आवंटित राशि को भी जमा उस समय कर दिया। आवंटित राशि जमा करने के बाद भी प्रशासनिक उदासिनता के कारण उन्हें आज तक आवंटित दुकान की जमीन प्राप्त नहीं हो सकी है, जिस कारण वो दरबदर का ठोकर खा रहें हैं। आवंटितों में अभय कुमार पांडेय के मुताबिक सन्1996ई. में म. इरफानुल्लाह, राज कुमार, बृजमोहन कुमार, मुस्तफा, बिनोद कुमार, अभय कुमार पांडेय के नाम से बाइस गुणे बारह फीट दुकान का आवंटन रामनगर निरीक्षण भवन के परिसर में किया गया।
प्रशासन के आदेश पर हमलोगों ने सरकार के खजाना में निर्धारित राशि भी जमा कर दी, परन्तु प्रशासन ने तत्काल जमीन की नापी करके आवंटित जमीन उपलब्ध नहीं करायी।हम सभी आवंटन धारक प्रशासन की गुहार लगाते रहें, परन्तु इनकी गुहार की सुनवायी सन् 21 अक्टूबर 2011 को हुई। सुनवायी पर तत्कालीन जिला अभियंता ने विभागीय अमीन जवाहरलाल महतो को यह आदेश दिया कि जमीन की मापी एवं चिह्नित कर आवंटितों को उपलब्ध करावें, जिससे कि सभी आवंटित अपनी दुकान बना सके।फिर की गयी कार्रवाई से अवगत करावें, परन्तु जिला अभियंता के आदेश का पालन नहीं हो सका।
आवंटितों ने पुन:दो साल तक इंतजार करने के बाद तत्कालीन जिला अभियंता को स्मार पत्र दिया, उस पर कारवाई जिला अभियंता ने करते हुए 23 अक्टूबर 2013 को यह आदेश दिया कि आगामी 28 अक्टूबर तक भू चिह्नित करके प्रतिवेदन समर्पित करें, परन्तु अट्ठाइस वर्ष गुजर जाने के बावजूद विभाग ने आवंटितों को जमीन चिन्हित करके दुकान बनाने के लिए जमीन नहीं दे सकी है। वहीं उक्त सन्दर्भ में जिला अभियंता से सम्पर्क साधने का प्रयास किया गया, किन्तु सम्पर्क स्थापित नहीं हो सका।