संवाददाता: साबिर अली
बेतिया नगर थाना ने जांच के क्रम में बेतिया बस स्टैंड से तीन व्यक्तियों को लगभग 34 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि मुहर्रम के अवसर पर जांच के क्रम में बेतिया बस स्टैंड के पश्चिम गेट मस्जिद के पास तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर ट्राॅली बैग लेकर भागने का प्रयास किया। जिन्हें जांच कर रही पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
पकड़ने के बाद जब उनकी तलाशी ली गई तब उनके पास तीन ट्राॅली में 34 किलो 200 ग्रा गांजा बरामद किया गया। पूछ ताछ में उन्होंने बताया कि उड़ीसा से गांजा लाकर गोरखपुर ले जाकर बेचते हैं। अभी भी वे गांजा लेकर गोरखपुर जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार हुए तीनों व्यक्तियों की पहचान दिनेश गुप्ता, उम्र 29 वर्ष, पिता दहारी गुप्ता, गांव जिगनही, थाना भितहां, महेश यादव, उम्र 29 वर्ष, पिता साधु यादव, गांव रूपही टाॅंड़, थाना भितहां और साहेब हुसैन उम्र 20 वर्ष, पिता सुल्तान मियां, गांव रूपही टाॅंड़, थाना भितहां तीनों बगहा, पश्चिम चम्पारण के रूप में हुई है। जिनपर एनडीपीएस एक्ट में नगर थाना में कांड संख्या 584/22 दर्ज कर जेल भेजा गया है।
छापामारी टीम में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष नगर राकेश कुमार भास्कर, अवर निरीक्षक मुमताज आलम, जनक कुमार सिंह, तकनीकी शाखा प्रभारी राजीव रजक, दुष्यंत कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक ऋतुराज जयसवाल, राहुल कुमार और सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार, रविन्द्र कुमार – 3 के साथ नगर थाना व तकनीकी शाखा के सिपाही व रिजर्व बल शामिल रहें।