संवाददाता: साबिर अली
बगहा में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने
दहेज नही देने और औलाद नहीं होने के कारण रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी है। घटना बुधवार के रात्रि की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गए हैं। बतादें, पटखौली थाना क्षेत्र के कैलाश नगर अंतर्गत वार्ड नंबर 4 में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवती के मायके वालों का कहना है कि मृतका के ससुराल वाले बार बार दहेज मांगते थे और साथ हीं बांझ होने का ताना देते थे। औलाद नही होने के कारण ही ससुराल वालों ने रस्सी से गला दबाकर मार दिया है। क्योंकि गले पर जख्म का निशान साफ दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि युवती की शादी कैलाशनगर के भोला साह से हुई थी। जो कि राज्य से बाहर रहकर मजदूरी करता है। घर पर सिर्फ देवर और सास थे। मृतका के ससुर भी बाहर ही रहते हैं।युवती का मायका रामनगर थाना क्षेत्र के लंगड़ा दिउलिया गांव में है।
ऐसे में जैसे ही लड़की के मायके वालों को घटना की सूचना मिली वे बेटी के घर पहुंच गए और फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपबे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि आरोपी सास, ननद और देवर फरार हो गए हैं। पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।