संवाददाता: साबिर अली
नरकटियागंज में, यूरिया कलाबजारी पर रोक व स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटर के खिलाफ वृहस्पतिवार को भाकपा माले ने विरोध प्रदर्शन किया है। विरोध प्रदर्शन पार्टी कार्यालय से चलकर अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष पहुंचा, जहाँ माले कार्यकर्ताओ ने उक्त सन्दर्भ में मांग पत्र सौंपा।
प्रदर्शन दौरान इन्कलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार में जनता का चौतरफा शोषण हो रहा है।एक तरफ देश की जनता बेरोजगारी से परेशान है, तो सत्तासीन बिहार सरकार छात्र-नौजवान के साथ आम जनता का शोषण करवाने पर अमादा है।आगे कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर की गलत बिलिंग की शिकायतें आये दिन आ रही हैं, पर न तो भाजपा-जदयू सरकार जग रही है और नहीं तो सम्बंधित विभाग के अधिकारी ।
हम मांग करते हैं की इस प्रणाली को बंद किया जाये, ताकी जनता को इस भयवाह आर्थिक शोषण से मुक्ति मिले।वहीं माले नेता केदार राम ने कहा की इस मौसम में किसान पानी के लिए तरसे हैं और जब बारिश शुरू होई तो यूरिया किल्लत से मिल रहा है। वो भी सरकारी दर पर नहीं बल्कि कलाबजारी दर पर, जिस पर सरकार रोक लगाये।विरोध प्रदर्शन में सुरेश दुबे,दिनेश राम,महंत,शेख यूनुस,सुनिल कुमार, नजरे आलम, संजय गुप्ता शामिल थे।