संवाददाता: साबिर अली
वाल्मीकिनगर थानांतर्गत नारायनापुर में प्रेम प्रसंग का मामला तूल पकड़ने लगा है । इस संदर्भ में पीड़ित पिता त्रिलोकी गिरी ने वाल्मीकिनगर थाना में आवेदन देकर सिकटिया निवासी बबलू व उसके घर वालों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पुत्री बालेश्वर साह के यहां सिलाई बुनाई सीखने जाती थी । इसी क्रम में बबलू ने मेरी बेटी को बहला फुसलाकर के अपने घर मे बन्द कर अपहरण कर लिया है । त्रिलोकी ने आवेदन में यह भी बताया कि जब हम और हमारी पत्नी खेत की सोहनी कर के आए तो पता चला कि मेरी बेटी को बबलू और उसके घर वालों ने अपने घर मे बन्द कर रखा है।जब हमलोग उनके घर जाकर उनसे बेटी को छोड़ने की बात कहे तो बबलू के घर वालों ने मुझे और मेरी पत्नी के साथ मारपीट की और गाली गलौज कर भगा दिया। वही थानाप्रभारी अर्जुन कुमार बताया कि आवेदन ले लिया गया है और मामले की जांचपड़ताल की जा रही है।