संवाददाता: साबिर अली
राजस्थान के जालौर में एक स्कूल के प्रधान शिक्षक द्वारा अनुसूचित जाति के छात्र की पीट पीटकर हत्या कर दिए जाने के मामले मे सोमवार को भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी की ओर से शहर में विरोध मार्च कर जुलूस निकाला गया । विरोध जुलूस बगहा अनुमंडल मुख्यालय स्थित अंबेडकर प्रतिमा परिसर से निकलकर नगर के स्टेट बैंक चौराहा तक पहुँचा।
इस दौरान भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए पीड़ित छात्र के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की। भीम आर्मी सह आजाद पार्टी के प्रदेश सचिव तरुण कुमार गोंड व जिलाध्यक्ष इश्तेयक अहमद खां के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली के दौरान भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी करते हुए परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की। इसके बाद रैली पुनः अंबेडकर प्रतिमा परिसर के पास पहुंची और जमकर नारेबाजी की । बतादें की अपनी मांगों को लेकर सरकार के नाम एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी दीपक मिश्रा को सौंपा । प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर पीड़ित छात्र के परिजनों को शीघ्र ही न्याय नहीं मिला तो इसको लेकर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी आगामी दिनों उग्र आंदोलन का भी रुख अख्तियार कर लेगी ।