संवाददाता: साबिर अली
इंडो नेपाल के सीमावर्ती दुर्गम क्षेत्र चकदहवा और झंडू टोला में वाल्मीकिनगर एपीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों की टीम के द्वारा कैम्प लगाकर बूस्टर डोज़ ग्रामीणों को लगाया । जिसमे महिला और पुरुष सभी को कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज लगाए गए । बतादें की चकदहवा और झंडू टोला क्षेत्र अति दुर्गम क्षेत्र है जो नेपाल के विवादित सुस्ता के किनारे बसा हुआ है । यहां तक पहुंचने के लिए कच्चे सड़क के उबड़ खाबड़ मार्ग से होकर मुख्य सड़क मार्ग से करीब 4 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचा जा सकता है। यह क्षेत्र दो तरफ वीटीआर के घनघोर जंगल तो दूसरी तरफ नारायणी गंडक नदी और विवादित सुस्ता से लगा हुआ है जहां बुनियादी सुविधाओ का अभाव से भरी जिंदगी आज भी ग्रामीण जीने को मजबूर है। वैक्सीन बूस्टर कैम्प के टीम में स्वास्थ्यकर्मी नंदकिशोर सैनी,मनीष कुमार उर्फ बंटी,ज्ञानेंद्र कुमार व राहुल कुमार शामिल थे ।