संवाददाता: साबिर अली
एसएसबी 21 वीं बटालियन के गंडक बराज बी कंपनी के जवानों ने वाल्मीकिनगर पंचायत के कई जगहों पर पौधरोपण किया । बतादें की विश्व मे पर्यावरण के बिगड़ते हालात को देखते हुए कई संगठनों सहित एसएसबी ने भी इसके संरक्षण की मुहिम चला रखी । इसी के मद्देनजर एसएसबी कई जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति संदेश देने का कार्यक्रम कर है । इसी क्रम में एसएसबी के जवानों ने वार्ड नं 5 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र, 6 आरडी पूल ,बिसहा, नौका टोला,भरिहानी आदि जगहों पर वृक्षारोपण किया । इस कार्यक्रम में एसएसबी इंस्पेक्टर जंगराज,समाजसेवी वार्डसदस धीरज कुमार मिश्रा,प्रदीप कुमार,धनंजय कुमार,दिवाकर चतुर्वेदी समेत एसएसबी के कई जवान शामिल थे।