सुगौली संवाददाता अमरुल आलम खान
सुगौली,पू.च: प्रखंड अंतर्गत पंचायत सुगांव डीह मे बडे पैमाने पर दंगल का आयोजन किया गया।हर साल की तरह इस साल भी नगर में ऋषि पंचमी के अवसर पर कुश्ती का आयोजन किया गया। शुक्रवार को हुए कुश्ती के आयोजन में दूर दराज स्थानों के रहने वाले पहलवानों ने हिस्सा लिया।आयोजित कुश्ती का दांव-पेंच देखकर लोगों ने आनंद उठाया।श्री कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर ग्राम सुगाँव डीह के द्वारदेवी माँ के प्रांगण मे एक भव्य दंगल प्रतियोगिता मेला का आयोजन किया गया, जिसमे भारत के अनेको राज्य से तथा पड़ोसी देश नेपाल से एक से बढ़ कर एक महिला एवम पुरूष दंगल पहलवानो ने हिसा लिया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया प्रभार कुमार मिश्रा ने किया।इस बाबत मुखिया प्रभार कुमार मिश्रा ने कहा कि कुश्ती का खेल हमारी प्राचीन सभ्यता का प्रतीक है।कुश्ती का खेल दुनिया को भारत की देन है।प्राचीन काल से भारत के लोग कुश्ती के खेल से अपना मनोरंजन करते आ रहे है।आज कुश्ती में देश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर किया जाना चाहिए।मौके पर अध्यक्ष चंदन गुप्ता,सचिव रवि बैठा कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा,दीपक शर्मा,उपसचिव भाई तूफान,विशेष आभार अर्श गैस एजेंसी सुगाँव डीह
सहयोजक एवं समस्त ग्रांमवासी मौजूद रहे।