संवाददाता: साबिर अली
10अगस्त। पर्यावरण- वन एवं जलवायु परिवर्तन के तत्वधान में 'पृथ्वी दिवस' राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनचहरी के शिक्षकों व बच्चों ने बुधवार को मनाया। शिक्षक नेता तीरेंद्र राम ने बताया कि संपूर्ण क्रांति दिवस के रूप में, मध्य विद्यालय बनचहरी में 11 सूत्री संकल्प भी शिक्षको व सभी विद्यालय के बच्चे ने लिया। जिसमें कम से कम एक पौधा लगाकर देखभाल कर वृक्ष बनाने का संकल्प लिया इसके साथ ही अन्य संकल्प जिनमें आसपास के पोखर- तालाब नदी को प्रदूषित नहीं करूंगा, आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करूंगा, बिजली का उपयोग आवश्यकता अनुरूप करूंगा, खुले में शौच नहीं कर साले का उपयोग करूंगा आदि संकल्प लिया गया, साथ ही विद्यालय प्रांगण में "तुलसी" का पौधा लगाकर पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण- वन और जलवायु के सम्मान में समर्पित रहने का वचन लिए। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अशफाक अहमद अंसारी, शिक्षक नेता तीरेंद्र राम, कौशल नरेश सिंह, सुनील शाह, विवेक कुमार मिश्र, नीरज कुमार तिवारी, कृष्ण प्रताप विद्यालय केे छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।