संवाददाता: साबिर अली
बगहा पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर लौकरिया थाना क्षेत्र से कई नक्सली कांडों के वांछित एक नक्सली को गिरफ्तार किया है उक्त जानकारी देते हुए बगहा एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लौकरिया थाना के चमकी टोला मे बुध्दवार की सुबह छापामारी कर कई कांडों के वांछित फरार चल रहे एक नक्सली सुरेन्द्र राम उर्फ जयंत उर्फ सागर पिता चंद्रदेव राम ग्राम काशी पकड़ी थाना राजेपुर जिला पूर्वी चंपारण को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार नक्सली ने पूछताछ के क्रम में विभिन्न जिला अंतर्गत कुल 32 नक्सली कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है पुलिस दल का नेतृत्व एसपी अभियान बगहा एवं रामनगर एसडीपीओ कर रहे थे