संवाददाता: साबिर अली
7अगस्त।बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र में मुहर्रम त्योहार को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है। अनुमंडल पदाधिकारी बगहा दीपक कुमार मिश्रा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कैलाश प्रसाद के नेतृत्व में रविवार को धनहा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। तथा शांति पूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील पदाधिकारियों ने की। एसडीएम व एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से बताया कि फ्लैग मार्च धनहा थाना से निकल कर डीही, दौंनहा, होते हुए तमकुहा गई।
उन्होंने लोगो से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मुहर्रम मनाने की अपील की। कहा कि जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। जुलूस में किसी प्रकार का हथियार दिखा तो तुरंत कमेटी के लोगो पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी। साथ ही असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। विवाद फैलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी। इस अवसर पर फ्लैग मार्च में पुलिस इन्स्पेक्टर शशिशेखर चौहान, थानाध्यक्ष मुंन्ना कुमार, एसी एसटी थानाध्यक्ष शम्भू मांझी, सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल रहे।