संवाददाता: साबिर अली
मोतिहारी से प्याज लदा ट्रक चुराकर भाग रहे ड्राइवर और ट्रक को बेतिया मुफ्फसिल पुलिस ने धर दबोचा है।
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि मोतिहारी से प्याज लदा एक ट्रक चोरी कर चोर बेतिया की तरफ भाग रहा है। सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने मुफ्फसिल थानाध्यक्ष उग्र नाथ झा को त्वरित कार्यवाही करते हुए बेतिया मोतिहारी रोड में जांच करने का निर्देश दिया।
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बेतिया मोतिहारी मुख्य पथ पर वाहन जांच के क्रम में चोरी हुई ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर UP32 – NK9616 को पकड़ लिया। जिसपर प्याज लदा हुआ था। पुलिस ने ट्रक चालक उमेश राम पिता बेलाश राम ग्राम मधुरापुर थाना पिपरा जिला पूर्वी चम्पारण को गिरफ्तार कर पूछ ताछ कर रही है। और इसकी सूचना मोतिहारी पुलिस को दे दी गई है।