संवाददाता: साबिर अली
मैनाटांड़: प्रखंड के इनरवा एसएसबी 47 वीं बटालियन बी कंपनी के तरफ से निकाला गया स्वच्छता अभियान रैली जिसमें शामिल रहे एसएसबी के इंस्पेक्टर सत्यपाल कुमार अपने जवानों के साथ साथ ही उन्होंने बताया कि सफाई देश की बहुत बड़ी विकास है और सफाई से बीमारी दूर रहता है स्वास्थ्य और सेहतमंद रहने के लिए सफाई जरूरी है तब जाकर हमारा गांव हमारा देस विकास की ओर बढ़ेगा इस रैली में स्कूल के बच्चे और प्रतिनिधि के साथ तमाम गांव के लोगों ने सपोर्ट किया और रैली में शामिल रहे