संवाददाता: साबिर अली
वाल्मीकि नगर, 29 दिसम्बर।नये वर्ष 2023 पर वाल्मीकि की तपोस्थली और वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के इको टूरिज्म का आनंद लेने देशी तथा विदेशी पर्यटकों का वाल्मीकि नगर पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना का फोर फ्लेट, जंगल कैंप, वाल्मीकि बिहार होटल, बंबू हट और तंबू हॉट, इको हट आदि बुक हो गया है।
गैर सरकारी जो भी रेस्टोरेंट है वह भी बुक हो चुका है।वीटीआर में बढ़ रही पर्यटकों की तादाद को लेकर पुलिस और वीटीआर ने जगह-जगह चौकसी बढ़ा दी है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की ओर से घने जंगल में स्थित मठ मंदिरों में चौकसी बढ़ाई गई है। शिकारी तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही पर्यटकों की सुविधाओं को लेकर वीटीआर प्रशासन मुस्तैद है।
इस बाबत मुख्य वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉक्टर नेशामणि ने बताया कि वीटीआर के नियमों के आधार पर जंगल सफारी, राफ्टिंग करने का आदेश संबंधित रेंज अफसरों को दिया गया है। वाल्मीकि नगर, सोमेश्वर और भिखनाठोरी आने वाले पर्यटकों पर विशेष नजर रखी जा रही है।