संवाददाता: साबिर अली
पश्चिम चम्पारण के बेतिया अंतर्गत लौरिया थाना क्षेत्र में फैंसी मेला लगा हुआ है। जिसमें गुलाब विकास थियेटर मेला प्रेमियों के मनोरंजन के लिए लगा हुआ है। परन्तु वहां मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता परोसने का काम थियेटर के द्वारा किया जा रहा है। मध्य रात्रि के बाद थियेटर में नर्तकियों द्वारा निर्वस्त्र होकर धूनों और गीतों पर थिरकना शुरू कर देते हैं। जिसका एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो जिले में चर्चा का विषय बन हुआ है।
हालांकि नग्न अवस्था में नृत्य किस मजबूरी के तहत किया गया या जा रहा है यह अब तक पता नहीं चल सका है। थियेटर के द्वारा इस तरह के नाच दिखाने को लेकर स्थानीय संभ्रांत लोगों में आक्रोश है। साथ ही जो अश्लीलता थियेटर के द्वारा परोसी जा रही है उससे समाज में जो बुरा असर पड़ेगा वो काफी खेदजनक बताया जा रहा है। इससे युवाओं पर गहरा और गंदा असर पड़ेगा जिसका खामियाजा समाज को उठाना पड़ सकता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाना में शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया।विडिय़ो वायरल होने के बाद बेतिया एसपी ने लिया कड़ा ऐक्सन लौरिया थाना में तीन लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज ।