संवाददाता: साबिर अली
मंगलवार के अपरान्ह बगहा एसडीएम अनुपमा सिंह ने भैरोगंज थाना के लक्ष्मीपुर गाँव से पूरब हरहा नदी के किनारे बालू खनन साइड पर औचक छापेमारी कर दिया । इस छापेमारी की सूचना पाते ही बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, भैरोगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष भरत कुमार, रामनगर के थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम, इंस्पेक्टर अनंत राम , म0 इरशाद आलम, चौतरवा थाना के पुलिस अधिकारी, बेतिया खनन इंस्पेक्टर चौधरी सूर्यमणि भाई पटेल व इंस्पेक्टर कासिफ समेत भारी संख्या पुलिस के महिला व पुरुष कॉन्स्टेबल आननफानन आ गए ।
दूरभाष पर बगहा एसडीएम अनुपमा सिंह बताया कि लक्ष्मीपुर के हरहा नदी घाट से 20 ट्रेलर अवैध बालू लदे ट्रेलर जप्त किया गया है । ट्रेलरों के टैक्टर मौके से नदारद थे । उन्होंने बताया कि सभी ट्रेलरों को स्थानीय पुलिस के हवाले कानूनी कार्यवाही के लिए सुपुर्द किये गए हैं । उधर दोनों बेतिया माइनिंग इंस्पेक्टरो ने समवेत रूप से बताया कि यहाँ बालू खनन चलता था । वर्तमान रूप से खनन स्थल के संबंध में जाँच की जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि भैरोगंज थाना के इस बालू घाट पर वरीय पदाधिकारियों की निरंतर छापेमारी होती रही है । इसके पहले तत्कालीन बगहा एसडीएम दीपक कुमार मिश्र ने पिछले पखवाड़े यहाँ छापेमारी कर 13बालू लदे ट्रैक्टर ट्रेलर जप्त करते हुए भैरोगंज पुलिस के हवाले किया था । बावजूद इसके अवैध बालू खनन कारोबारियों की हेठी कम नही हुई थी । अब अनुपमा सिंह के द्वारा यह पुनः कार्यवाही हुई है ।