संवाददाता: साबिर अली
ब्यूरो नसीम खान ‘क्या’/सैफ अंसारी वाल्मीकिनगर संवाददाता।
नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकिनगर थाना में पदस्थापित एक महिला पुलिसकर्मी को अज्ञात बाइक सवार ने रात्रि गस्ती के समय टक्कर मार दी। इस घटना में महिला पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गई है और उसका जबड़ा टूट गया है। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। बतादें,वाल्मीकिनगर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल रात्रि गस्ती कर रही महिला पुलिसकर्मी किरण कुमारी को अज्ञात बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दी और फरार हो गया।
घटना वाल्मीकिनगर थाना के नजदीक तीन आरडी चौक की है। बताया जाता है की बाल्मीकिनगर थाना पुलिस रात्रि गस्ती में निकली हुई थी और गश्त कर रही महिला सिपाही सड़क के किनारे खड़ी थी तब तक अचानक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने सामने से महिला सिपाही को ठोकर मार दी।
घटना के बाद वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्काल उपस्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर में भर्ती कराया। जहां से बेहतर उपचार के लिए उसे बगहा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया।। जहां उपस्थित चिकित्सक सुनिल कुमार यादव ने तुरंत ट्रीटमेंट किया और उन्होंने बताया की चेहरे पर बहुत गहरा जख्म हैं। दांत समेत जबड़ा टूट गया है प्राइमरी ट्रीटमेंट करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एमजेके बेतिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बतातें चलें की पुलिस आम जन की सुरक्षा में इस लड़के की ठंड में रात्रि गस्ती करती है। ऐसे में रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले बिना सुध बुध के गाड़ी चलाते हैं जिससे इस तरह की घटनाएं घटित होती हैं। महीला सिपाही कि पहचान बिनोद कुमार लाल के 26 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी के रूप में की गई है। दूसरी तरफ पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है।