संवाददाता: साबिर अली
वाल्मीकिनगर (प. च )इंडो नेपाल सीमा पर बन रहे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशनल सेंटर में भारी अनियमितता उजागर हुई है। बतादें की निर्माणाधीन कन्वेंशनल सेंटर का स्थानीय विधायक धीरेंद्र कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। वे निर्माण में लगाए जा रहे एक नंबर सीमेंटेड ईट की जगह पर मिट्टी युक्त ईट का उपयोग होते हुए देखकर भड़क गए और कन्वेंशन सेंटर निर्माण में लगाए गए अभियंताओं एवं साइड इंचार्ज को खूब फटकार लगाई । वहीं पत्रकारों को दिखाते हुए विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैं इसका रिपोर्ट विजिलेंस में दूंगा और मुख्यमंत्री के पास इसका वीडियो और फोटो लिखित के साथ भेजूंगा। बतातें चलें कि 120 करोड़ की लागत से बन रहे कन्वेंशन सेंटर का काम लगभग 6 महीने से जारी है। निरीक्षण के दौरान विधायक ने जब सीमेंटेड ईट को उठाकर पटका तो ईट के दो टुकड़े हो गए, जिसको देखते ही वहां पहुंचे लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक द्वारा कन्वेंशन सेंटर के प्रत्येक भाग में जाकर वहां बरती जा रही अनियमितता पर घोर आपत्ति जताते हुए इसकी जांच कराने का भी सरकार से आग्रह करने की बात कही । लगभग 2 घंटे से ज्यादा चले निरीक्षण के बीच विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा सीधे तौर पर निर्माण कार्य में लगाए गए कर्मियों को यह चेतावनी दी गई कि वाल्मीकिनगर के सुंदरता में चार चांद लगाने वाले निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बतादें कि भवन निर्माण विभाग के द्वारा कराए जा रहे कन्वेंशन सेंटर में 102 कमरे बनाने हैं। जिसकी लागत 120 करोड़ है और 10 परसेंट उसमें कटौती है। हाल में समाधान यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री ने भी कन्वेंशनल सेंटर का औचक निरीक्षण किया था और मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर और संवेदक के नहीं मिलने पर रातों रात पहुंचने का आदेश दिया था साथ ही कार्य विलंब होने पर भी क्लास लगाई थी। लेकिन इस सबके बावजूद निर्माण कार्य मे धांधली चरम पर चलता देख स्थानीय विधायक ने सख्त चेतावनी दी है, साथ ही मुख्यमंत्री और विजिलेंस से भी लिखित में शिक़ायत करेंगे।