जामताड़ा से सेख समीम की रिपोर्ट
जामताड़ा : झारखंड विधानसभा बजट सत्र के मौके पर बीरग्राम बारबेन्दिया पुल निर्माण को लेकर धरना पर बैठने के लिए पुल निर्माण संघर्ष समिति ने जामताड़ा विधायक का शुक्रिया पेश किया है । जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी द्वारा पुल निर्माण की दिशा में पहल को लेकर बीरग्राम बारबेन्दिया पुल निर्माण संघर्ष समिति ने काफी सराहा है । समिति के सलाहकार आबेदिन अंसारी ने कहा कि विधायक जामताड़ा के मुद्दे को ही नहीं बल्कि झारखंड के लिए जनहित के मुद्दों को लेकर हमेशा सरकार से मध्यस्थता करते हैं । जनहित के मुद्दों को हमेशा मजबूती से विधान सभा पटल पर पहुंचाते हैं ।
विदित हो कि मंगलवार को बजट सत्र के दौरान ही बीच में जामताड़ा विधानसभा विधायक एवं झारखंड राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर इरफान अंसारी ने जामताड़ा और निरसा के बीच बड़ाकर नदी पर 15 वर्षों से बिरग्राम बारबेन्दिया अधूरे पुल निर्माण की स्वीकृति को लेकर तख्ती लेकर धरना पर बैठे थे । उनके द्वारा मीडिया और विधानसभा सदन के माध्यम से राज्य सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन से पुल निर्माण एवं 5 लोगों के मुआवजा राशि भुगतान को लेकर खुलकर बोले । पुल निर्माण संघर्ष समिति के सलाहकार आबेदिन अंसारी , संयोजक गुलजार अंसारी , गणेश मंडल , बिरेंद्र मुर्मू , लालबाबू अंसारी , दीपेन मंडल , मोटा मुर्मू , दखिन मंडल , मुख्तार अंसारी , लखीश्वर मुर्मू , फुरकान अंसारी , बलराम मुर्मू, निमाई चंद्र मंडल , असगर अंसारी , कीर्तन मंडल , सोनालाल मुर्मू , गोलकपति मंडल, जीतन मुर्मू आदि ने जामताड़ा विधायक को धन्यवाद देते हुए जल्द से जल्द पुल निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है ।