सारठ : विधानसभा के अंतर्गत दुमदुमी पंचायत ग्राम बहादुरपुर के रहने वाला शक्तिनाथ हेंब्रम जो के बहुत दिनों से बीमार चल रहे थे जैसे ही पंचायत के मुखिया शमीम अंसारी को पता चला तो फोरी तोर पर जाकर के शक्तिमान हेम्ब्रम से मुलाकात कर हाल-चाल जाना और उनके परिवार वालो को आश्वासन देते हुए। कहा कि अच्छे से अच्छे डॉक्टर के पास ले जाया जाए।और इनको बेहतर इलाज कराया जाए। में आप लोगों के साथ हूँ।