झारखंड प्रभारी से समीम की रिपोर्ट
रामगढ़ उपचुनाव में सुदेश महतो के कुशल नेतृत्व और स्वच्छ छबि के कारण आजसू पार्टी के उम्मीदवार सुनीता चौधरी को वहां की जनता ने उनकी लोकप्रियता को बरकरार रखते हुए, भारी मतों से जीत दिलाने का कार्य किया। इस मौके पर आजसू पार्टी की ओर से कुंडहित में पटाखे के साथ विजय जुलूस का आगाज किया गया साथ ही कार्यकर्तों ने गुलाल और लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया ।इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव शह संथाल परगना के प्रवक्ता माधव चंद्र महतो ने कार्यकर्ताओं को उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आने वाला समय यहां की जनता झारखंड में जल्द से जल्द एनडीए की सरकार बनाकर इस भ्रष्ट सरकार से झारखंड को मुक्ति दिलाने का कार्य करेगी। आज झारखंड में शासन और प्रशासन के लोग जिस तरह भ्रष्टाचार में आकंठ डूब कर जनता को लूटने का कार्य कर रही है, वह यहां की एक-एक जनता देख रही है, वैसे लोगो को रामगढ़ की जनता ने आजसू एनडीए को जीत दिला कर साबित कर दिया, कि अब झारखंड में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर
अक्षनंद पाठक खिरोद सिंह नोनीगोपाल गोराई गयाप्रसाद मंडल सुभाजित मजूमदार अनत गोराई सपन मंडल सपन गोराई आमानंद यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित कुंडहित से सेख समीम की रिपोर्ट