जामताड़ा : झारखंड बिहार के लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर के द्वारा डॉक्टर्स सम्मान - 2023 से होम्योपैथिक डॉ. राजीव कुमार को सम्मानित किया गया है। डॉ. राजीव कुमार एक लगनशील और निःस्वार्थ भाव से होम्योपैथिक सेवा करने वाले व्यक्ति हैं । वे 1000 से ज्यादा कैंप और एक लाख से ज्यादा रोगियों को निःशुल्क सेवा प्रदान कर चुके हैं । उक्त बातें द हैनिमैनियन होम्योपैथिक रिसर्च सेंटर के रिसर्च प्रमुख व द होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला संयोजक डॉ. रहमतुल्लाह रहमत ने कही।उन्होंने कहा कि डॉ. राजीव कुमार जी होम्योपैथी के क्षेत्र में काफी सेवा प्रदान कर चुके हैं। वर्तमान समय में वे द होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राज्य सचिव तथा राज्य आयुष परामर्श दात्री समिति झारखंड के संयोजक भी हैं । उनके ही मार्गदर्शन एवं प्रयास से जामताड़ा जिला में द होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की जिला इकाई गठित हो पाई है। उन्होंने कहा कि हमारे झारखंड में एक से बढ़कर एक होम्योपैथिक चिकित्सक अपने - अपने क्षेत्र में सेवा प्रदान कर रहे हैं , उन्हीं में से एक हैं डॉक्टर राजीव सर । हमें उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है । द होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ऑफ मिहिजाम शासी निकाय के उपाध्यक्ष डॉक्टर बी एन सहाय रंजन जी ने कहा कि डॉ. राजीव सर को सम्मानित किए जाने से हम सभी चिकित्सकों का मनोबल काफी बढ़ा है । उनकी इस सफलता पर जामताड़ा जिला एच.एम.ए.आई यूनिट ने धन्यवाद प्रदान किया है।