सेख समीम की रिपोर्ट
अनूप मेरा छोटा भाई है.. बड़े भाई होने के नाते मैंने माफ किया-इरफान अंसारी
मिलकर भाजपा से लड़ेंगे-इरफान अंसारी
जेएमएम भाजपा आजसु आरजेडी और निर्दलीय विधायकों ने तीनों विधायकों को ढेर सारा बधाई दिया
*होली के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी और विधायक अनूप सिंह को एक दूसरे से मिलाया और सारे गिले शिकवे दूर कर आपस में नहीं बल्कि भाजपा से डटकर लड़ने को कहा।*
*मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने कहा अनूप मेरा छोटा भाई जैसा है। गलतियां सभी से होती है।बड़े भाई होने के नाते मैंने उसे माफ कर दिया। अनूप सिंह के पिता स्वर्गीय राजेंद्र सिंह जी मेरे अभिभावक समान थे। मैं उनकी काफी इज्जत करता हूँ।*
*सदन में उपस्थित जेएमएम भाजपा आजसु आरजेडी और निर्दलीय विधायकों ने तीनों विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी राजेश कच्छाप और नमन बिक्सल कोंनगाड़ी को ढेर सारा बधाई दिया और कहां कि हमें विधायक की परंपरा को बनाए रखना है और व्यक्तिगत लड़ाई ना लड़ राजनीतिक लड़ाई लड़नी है। हम सब को एकजुटता का परिचय देना है।*