झारखण्ड प्रभारी सेख समीम की रिपोर्ट
नाला थाना के प्रभारी महेश मुण्डा के द्वारा होली एवं शबे बरात पर शानदार रही नाला थाना की पुलिस व्यवस्था,नाला थाना के एएसआई राजू मोहली के द्वारा टेसजुरिया बामनडीहा पराडाल देवलो कुंडागल ओर सभी आसपास के गांव की पेटरूलिंग कर ते हुए दिखे गए होली पर इससे पहले ऐसी पुलिस वस्था नही की जा सकी थी। चौक चोराये पर पुलिस जवान को तयनात किया गया