सुगौली, पू.च: स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को बंगरा फलाई ओवर पर एसआई शम्भु साह ने एक बाइक रोक कर तालासी शुरू की जिसपर बाइक पर लदे एक बोरा में 115 लीटर देशी चुलाई शराब को बरामद किया गया। एसआई श्री साह ने बाइक चालक अजित राम को हिरासत में लेते हुए थाना लाया गया। जहां पर बाइक को जब्त करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया गुप्त सूचना मिली की पश्चिमी चंपारण थाना मझौलिया गांव बहुअरवां का एक शराब कारोबारी बाइक पर शराब लादकर सुगौली की ओर कही बेचने जा रहा था। सुचना पर एसआई को पुलिस बल के साथ भेजा गया। पुलिस को देख बाइक शराब कारोबारी भागने के फिराक में था। जिससे पुलिस ने धर-दबोचा। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि मध्य निषेध अधिनियम के तहत कारोबारी पर केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।